video-output-9D0F3F00-831C-4205-B68E-BCF7D10F9165-2
बेंगलुरु: युवती की हत्या कर शव सूटकेस में भरकर रेलवे ट्रैक के नीचे फेंका | चंदापुरा गांव की सनसनी | रिपोर्ट: दिनेश कुमार | DSV FAST NEWS
DSV FAST NEWS | तेज़ खबर, हर खबर
कर्नाटक के बेंगलुरु जिले के चंदापुरा गांव में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। एक अज्ञात युवती की बेरहमी से हत्या कर उसका शव सूटकेस में बंद करके रेलवे ट्रैक के नीचे फेंक दिया गया।
घटना तब सामने आई जब रेलवे ट्रैक के पास लोगों को लावारिस हालत में एक सूटकेस पड़ा मिला। बदबू आने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने सूटकेस खोला तो अंदर एक युवती की लाश मिली, जिसे देख सभी सन्न रह गए।
रिपोर्टर दिनेश कुमार के मुताबिक, शव की हालत देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि हत्या कहीं और की गई और साक्ष्य छुपाने के इरादे से शव को सूटकेस में भरकर सुनसान रेलवे ट्रैक के पास फेंका गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।