बेंगलुरु: मां आशापुरा मंदिर में भजन संध्या का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर किया नृत्य
बेंगलुरु: मां आशापुरा

बेंगलुरु: मां आशापुरा मंदिर में भजन संध्या का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर किया नृत्य
शनिवार शाम बेंगलुरु के गोट्टीगरे क्षेत्र स्थित मां आशापुरा मंदिर में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आशापुरा गेर मंडल एवं आशापुरा गौ भक्त मंडल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भक्ति रस में सराबोर वातावरण बनाया।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था। ढोल-नगाड़ों की थाप, पारंपरिक वेशभूषा और जयकारों की गूंज के साथ भक्तों ने मां आशापुरा एवं खेतलाजी के चरणों में समर्पित होकर नृत्य किया। कार्यक्रम में वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
भजन संध्या में विशेष रूप से भक्त दिलीप जी सोनी (भोपाजी) का सान्निध्य रहा। वहीं, स्थानीय कलाकार हेमंत जोशी ने अपने मधुर भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महेंद्र मुणोत ने मंदिर में दर्शन के उपरांत कहा,
“भक्ति का फल भगवान और ज्ञान का फल मुक्ति है। इस प्रकार के आयोजन समाज को आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक रूप से सशक्त करते हैं।”
आयोजकों द्वारा उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गेर मंडल के कई सदस्य सक्रिय रहे। प्रमुख रूप से हरिकिशन जी गहलोत, राजू जी माली, हरीश जी, सम्पत जी और ओम जी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने मां आशापुरा और खेतलाजी से आशीर्वाद प्राप्त किया।